KVS Region Information

के. वि. एस. वाराणसी साल 2012 में अस्तित्व में आया । इसके पहले के. वि. एस. वाराणसी या तो पटना क्षेत्र या लखनऊ क्षेत्र में था , वर्तमान में यह क्षेत्रीय कार्यालय डी0 रे0 का0 कैंपस, कंचनपुर, वाराणसी में स्‍थाई भवन में स्‍थानान्‍तरित हो गया है। केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग के0वि0सं0 मुख्‍यालय नई दिल्‍ली के अधीनस्‍थ 25 क्षेत्रीय कार्यालय में से एक है। के. वि. एस. वाराणसी संभाग के अंतर्गत कुल 36 केन्‍द्रीय विद्यालय हैं एवं 03 के0वि0 (बस्‍ती, न्‍यू कैण्‍ट एवं बीएचयू वाराणसी) दो पालियों में संचालित हो रहे हैं| यह सभी के वि उत्तर प्रदेश में स्थित है | इस संभाग के उपायुक्त डॉ० अजय कुमार मिर हैं , जिन्होने इस संभाग में 11 अप्रैल 2023 को कार्यभार ग्रहण किया । इस समय कार्यालय में सहायक आयुक्त श्री0 दिनेश चन्‍द मीना, सहायक आयुक्‍त डॉ० शालिनी दीक्षित , प्रशासनिक अधिकारी श्री संजय कुमार, वित्‍त अधिकारी श्री एम0 पी0 सिंह तथा अनुभाग अधिकारी (प्रशा0) श्रीमती नीलम पाल हैं।

केन्द्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी के प्रमुख चार मिशन इस प्रकार है -

1. केन्द्रीय सरकार के स्थानांतरणीय कर्मचारियों जिनमें रक्षा तथा अर्धसैनिक बलों के कर्मी भी शामिल हैं , के बच्चों को शिक्षा के सामान्य कार्यक्रम के तहत शिक्षा प्रदान कर उनकी शैक्षिक अवश्यकताओं को पूरा करना ।
2. विद्यालयी शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठता और गति निर्धारित करना ।
3. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.सी.) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एन.सी.ई.आर.टी.) इत्यादि जैसे अन्य निकायों के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग तथा नवाचार को सम्मिलित करना ।
4. बच्चों में राष्ट्रीय एकता और भारतीयता की भावना का विकास करना ।