केंद्रीय विद्यालय संगठन छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध एवं कटिबद्ध है| छात्रों के चतुर्दिक विकास के लिए वाराणसी संभाग के सभी विद्यालयों में समय-समय पर विविध व्यवहारों एवं नवाचारों का कार्यान्वयन किया जाता है| केंद्रीय विद्यालय संगठन सर्वोत्तम प्रथाओं (बेस्ट प्रैक्टिस) की पैरोकारी करता है, जिसका लक्ष्य व्यक्तिगत कार्यों, नीतियों, व्यावहारिक दृष्टिकोण के माध्यम से शैक्षणिक उन्नयन को सुनिश्चित करना है और साथ ही सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करना है। इन वृत्तियों में- लक्ष्यों को प्राप्त करना, नवाचार के लिए सबसे प्रभावी तरीकों की पहचान करना, उन्हें लागू करना, सूक्ष्म पर्यवेक्षण, विश्लेषण और कुशल प्रबंधन शामिल है |
वाराणसी संभाग के अंतर्गत प्रत्येक केन्द्रीय विद्यालय शिक्षा के आधारभूत ढाचें में निरंतर सुधार और गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए सर्वोत्तम व्यवहारों को अपनाने और उनका पालन करने हेतु सतत अग्रसर हैं।